सहारनपुर में महाकुंभ पर 2500 पेंटिंग्स तैयार: लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को किया सम्मानित, अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी


ड्रोन द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता की फोटो ली गई।
सहारनपुर में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस प्रदेश की संस्कृति एवं महाकुंभ पर आधारित 2516 से अधिक पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया। साथ ही लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। ये कार्यक्रम डॉ.भीमराव अंबेडकर स्ट
.
पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्रों कों 5100 रुपए का प्रथम, 3100 का द्वितीय पुरस्कार, 2100 का तृतीय पुरस्कार और 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मैपल्स एकेडमी की इंशा, द्वितीय स्थान दून वैली पब्लिक स्कूल की एंजिल, स्प्रिंग डैल स्कूल के सुहेल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशिका, भव्य शर्मा, शिफा अर्शी, वीर धीमान, वाशु सैनी, नायला, गुरलीन को पुरस्कृत किया गया। तन्मय, अभिनव वर्मा, सुनील कुमार, रिशिता, सुनील को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सुरेंद्र चौहान, सुशील जोशी, राज किशोर गुप्ता, अजय मित्तल, अनुपम गुप्ता, अरुण अग्रवाल,साद सिद्दीकी को विशेष सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया।
फोटो में देखिए…महाकुंभ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता

