संपत्ति अतीक अहमद | यूपी: सीएम योगी अब गरीबों को अच्छी मंजिलें दे रहे हैं, जहां कभी माफिया अतीक अहमद मालिक थे, जानिए क्या है कीमत
नई दिल्ली/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश से मिली बड़ी खबर के मुताबिक, यहां की योगी सरकार अब प्रदेश में माफियाओं द्वारा खाली की गई जमीनों पर गरीबों के लिए सस्ते और अच्छे घर बनवा रही है. वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में माफिया घोषित पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन से इसकी शुरुआत हो चुकी है.
इतना ही नहीं यहां फ्लैट बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद द्वारा खाली की गई जमीन पर फिलहाल 76 फ्लैट बन रहे हैं, जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के लिए सस्ते घर बना रही है. वहीं माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट शुक्रवार को लॉटरी के जरिए गरीबों को आवंटित कर दिए गए।
बता दें कि, सीएम योगी ने पिछले साल 26 दिसंबर को भूमि पूजन कर इस परियोजना का शिलान्यास किया था. यहां गरीबों को महज साढ़े तीन लाख रुपए में फ्लैट मिलेंगे।
इतना ही नहीं लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर अब योगी सरकार तेजी से निर्माण कार्य चला रही है और यह भवन बेहतर गुणवत्ता और बेहतर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. . इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है।
वहीं योगी सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के साथ फ्लैट आवंटित किए गए। हर फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें एक बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन, एक टॉयलेट, एक बाथरूम, बालकनी, बिजली और पार्किंग की सुविधा है।
इस पर उत्तर प्रदेश पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि लूकरगंज इलाके में दो चार मंजिला टावर बनाए गए हैं, जिसमें एक फ्लैट की कीमत छह लाख रुपये है. लाभार्थी को 3. 5 लाख देने होंगे, जबकि केंद्र सरकार रु. 5 लाख रुपये और राज्य सरकार एक लाख रुपये की सब्सिडी देगी।