अतीक अहमद संस | प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को उनकी मौसी परवीन ने बाल संरक्षण गृह से रिहा कराने के बाद हिरासत में ले लिया.
बाल संरक्षण गृह से रिहाई के बाद घर के लिए जाते हुए माफिया अतीक अहमद का बेटा
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दोनों छोटे बेटों के बाल संरक्षण गृह से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का पालन करते हुए बाल कल्याण समिति ने एहजम (Ehjam) और अबान (Aban) को रिहा किया है। बाल कल्याण समिति ने यह निर्णय लेते हुए जानकारी दी कि माफिया अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान इसी साल 4 अक्टूबर को 18 साल का हो चुके हैं और ऐसे में नियमानुसार दोनों को बाल संप्रेषण गृह में नहीं रखा जा सकता।
संरक्षक को सुपुर्दगी का आदेश मिल चुका था
बता दें कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। कोर्ट में पुलिस और बाल कल्याण समिति अपना पक्ष रख चुकी थी। फिर भी उन्हें सम्भवतः डर था कि सुप्रीम कोर्ट में उनका रवैया विपरीत जा सकता है,जिसको देखते हुए आनन-फानन में कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे एहजम और अबान को उसकी बुआ को सुपुर्द कर दिया गया। लगभग 5 बजे अतीक की करैली में रहने वाली बहन परवीन वकील के साथ राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह पहुंची। उससे पहले बाल गृह के संरक्षक को सुपुर्दगी का आदेश मिल चुका था।
#प्रयागराज अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे जेल से हुए रिहा, दोनों को बाल संरक्षण गृह में जान को लेकर खतरा था. यहीं वजह है कि दोनों को रिहा कर दिया गया है.#AtiqAhmed #Prayagraj #UttarPradesh pic.twitter.com/1eIWMgLtjU
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) October 9, 2023
2 मार्च को भेजा गया था बाल सुधार गृह
बाल सुधार गृह संचालक ने कहा कि 2 मार्च को इन्हें यहां भेजा गया था।तब ये बच्चे लावारिस की तरह थे, लिहाजा उन्हें यहां लाया गया है।संचालक ने कहा कि आज बाल कल्याण समिति के आदेश पर उन्हें रिहा किया गया है।उनकी बुआ परवीन अहमद को उन दोनों बेटों को सुपुर्द किया गया है। इसके लिए पूरी विभागीय लिखा पढ़ी कराई गई है।परवीन अहमद कड़ी सुरक्षा के बीच कार में बैठाकर इन बच्चों को साथ ले गईं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद दोनों चढ़े थे पुलिस के हत्थे
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस ने तमाम जगहों पर छापेमारी की थी। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ के इशारे पर उमेश की हत्या कराई गई थी। इस हत्याकांड में अतीक का बेटा असद भी शामिल था। अतीक के दो नाबालिग बेटे भी पुलिस के हत्थे चढ़े थे, लेकिन नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।
पत्नी शाइस्ता परवीन सात महीने से फरार
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बेटों की कस्टडी हासिल करने के लिए उच्च अदालत तक गई थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। बल्कि वो खुद पुलिस का दबाव बढ़ते ही फरार हो गई। सात महीने बाद भी वो पुलिस के हाथ नहीं लगी है।हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी कोई सुराग नहीं लगा है।