Cyber अपराध: काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक, फिर भी रिकवरी की कोशिश जारी है

देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक हो गया है। न्यास की ओर से साइबर सेल और फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर पेज को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी है। साइबर सेल की दो टीमें पेज को रिकवर करने में जुटी हुई है।
साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कहा है कि असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है।