कानपूर न्यूज़ : आज से छह लेन मंधना फ्लाईओवर पर वाहन चलेंगे, जाम से छुटकारा मिलेगा

एनएचएआई 15 अप्रैल को सुबह मंधना फ्लाईओवर को वाहनों के आवागमन के लिए खोल देगा। जीटी रोड पर साढ़े तीन किलोमीटर लंबे नवनिर्मित इस फ्लाईओवर के चालू होने से आईआईटी से मंधना तक सर्विसलेन खासकर मंधना चौराहे में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इस रूट से कानपुर से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी। फिलहाल टोलटैक्स भी नहीं बढ़ेगा।

 

एनएचएआई ने जीटी रोड के आईआईटी के पास से कन्नौज जिले की सीमा तक 65 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण 3200 करोड़ रुपये से कराया है। इसमें जमीन अर्जन भी शामिल है। जीटी रोड चौड़ीकरण चार महीने पहले ही पूरा हो गया था, पर हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग के लिए रेलवे की एनओसी मिलने में विलंब की वजह से आईआईटी से मंधना के बीच 3.50 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण अटक गया था, जो पिछले महीने पूरा हुआ। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रशांत दुबे ने बताया कि 15 अप्रैल को इस फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed