Agra समाचार: तस्कर गिरफ्तार साथी भाग गया और डोडा की खेप लेने आया; 46 किलो माल पकड़ा गया

ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से होटल में डोडा (पोस्ता) की खेप देने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसका साथी फरार हो गया। कार से पुलिस को 46.500 किलो माल मिला है।

 

 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर प्रतापपुर गांव की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थे। तभी एक कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख कार सवार ने भागने की कोशिश की। इसे घेराबंदी करके टोल प्लाजा से पास पकड़ा गया। उसका एक साथी भाग निकला।

पकड़ा गया आरोपी सुभाष निवासी आम चौक, रावर की दाढ़ी थाना काफर, जोधपुर है। कार की तलाशी लेने थैलों में 46.500 किलो डोडा (पोस्ता) मिला। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इसे लखनऊ से ले आते हैं। आगरा में होटलों पर सप्लाई करते हैं। होटल पर ट्रक ड्राइवर इसका इस्तेमाल करते हैं।

 

 

बरामद डोडा उन्हें फतेहाबाद के जंबेश्वर होटल, टोल प्लाजा-21 के पास सर्विस रोड पर देनी थी। होटल संचालक जोधपुर का रहने वाला सुभाष विश्नोई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। फरार आरोपी कृष्णा निवासी अहीरपुर, फतेहाबाद की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed