उन्नाव का एक युवा बांदा में सड़क हादसे में मौत होगयी : शव पहुंचते ही कोहराम मचा, हत्या का आरोप लगाकर शोर मचा; मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार आज होगा

उन्नाव में ललौली गांव के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा गांव निवासी जख्मी चालक की बुधवार रात जिला अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चालक के
.
पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पेट व सिर में चोट लगने से अधिक रक्तस्राव होने से मौत होने की पुष्टि हुई है। गुरुवार शाम करीब छह बजे शव पहुंचने पर हत्या का आरोप लगा हंगामा काटा है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा गांव के रहने वाले मुन्ना का बत्तीस वर्षीय बेटा सुरेश पेशे से चालक था। अजगैन के रहने वाले जोगेंद्र यादव का ट्रक चलाता था। सुरेश अपने साले नीरज पुत्र राजू को खलासी के रूप में ट्रक पर रखे हुए था। मंगलवार वह साले के साथ मध्य प्रदेश माल लोडिंग के लिए जा रहा था। तभी बांदा के ललौली गांव के पास देर रात ट्रक की डंपर से भिड़ंत होने से सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पिता ने ससुरालीजनों पर मार डालने का लगाया आरोप
जानकारी ट्रक मालिक जोगेंद्र को हुई तो वह बांदा पहुंच कर जख्मी सुरेश को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार रात उसकी मौत हो गई। तब सभी शव को छोड़ कर भाग गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। पुलिस ने सोहरामऊ थाना क्षेत्र के मोहिनीखेड़ा गांव निवासी राजू को घटना से अवगत कराया। उसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुँचे। जहां पिता मुन्ना का आरोप है कि वाहन मालिक व हादसे के समय मौजूद साले ने घटना की जानकारी तक नहीं दी। मौत को लेकर पिता ने ससुरालीजनों पर मार डालने का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मृतक सुरेश की पत्नी सावित्री अपने दो माह के बेटे के साथ आषाढ़ी पर मायके गई थी। तब से वही है। मौत को लेकर मां मुन्नी लता व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल होते रहे। मृतक सुरेश चार भाई में छोटा और एक बहन है। गुरुवार शाम शव घर पहुँचा तो कोहराम मच गया। हत्या का आरोप लगाते रहे। घटना के बाद सीओ हसनगंज संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।