लखनऊ में सिपाही भर्ती एग्जाम का चौथा दिन: लखनऊ न्यूज़: चश्मा चेक, बायोमैट्रिक और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एंट्री

लखनऊ में यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के 81 केंद्रों हो रही है। सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले से प्रवेश के लिए चेकिंग शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को पेन के अलावा सेंटर के अंदर कुछ भी नहीं ले जाने दिया जा रहा ह
.
भर्ती परीक्षा के चौथे दिन भी गेट से लेकर अंदर तक कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। मेन गेट पर जूते से लेकर चश्मा तक चेक किया गया। वहीं बेल्ट से लेकर हेयर पिन तक बाहर रखवा दी गई। इसके साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में पेपर कक्ष में जाने से पहले बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया गया।
पुलिस-प्रशासन परीक्षा सेंटर के बाहर निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से हर संदिग्ध पर नजर बनाए हुए है। सेंटर के आसपास परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को भी रुकने की छूट नहीं दी गई है। इसके साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ अभ्यर्थियों को बगैर डॉक्यूमेंट और परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन की सख्ती का ही नतीजा है कि अब तक सॉल्वर गैंग से जुड़े या नकल करते हुए लखनऊ में एक भी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया। हालांकि शनिवार को भर्ती पेपर बेंच कर ठगने वाले युवक को गिरफ्तार किया।
तीन दिन में 61468 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इससे पहले 24, 25 और 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान के आधार पर पहले दिन 21470 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिसमें पहली पाली में 10957 और दूसरी पाली में 10513 अभ्यर्थी थे।
जबकि दूसरे दिन 20336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें पहली पाली में 10343 और दूसरी पाली में 9993 अभ्यर्थी सेंटर पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं सिपाही भर्ती में तीसरे दिन 19662 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिसमें पहली पाली में 9985 और दूसरी पाली में 9677 अभ्यर्थी थे।
माना जा रहा है कि इसमें अधिकतर वह है जिन्हें नौकरी मिल गई है। वहीं कुछ पारिवारिक परेशानी तो कुछ पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा देने नहीं पहुंचे। लखनऊ में पुलिस की सख्ती के चलते एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया है। हालांकि शनिवार गाजीपुर थाना क्षेत्र में फर्जी भर्ती का पेपर बेचने वाला अनिरुद्ध गिरफ्तार किया गया था।
परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के हाथ में बंधी राखी और कलावा तक पुलिस ने उतरवा दिए थे।
डीजीपी से लेकर डीएम तक कर रहे निरीक्षण
सिपाही भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए डीजीपी प्रशांत कुमार से लेकर लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार तक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। पुलिस अधिकारी लखनऊ में 81 केंद्रों पर हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए सेंटर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है।
केंद्रों पर लगे 1871 सीसीटीवी के साथ ड्रोन से आने वाली फुटेज चेक करने के लिए डालीगंज स्थित जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहीं नकल और सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है।
मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिए लगे जैमर
परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो सके इसको चलते अभ्यर्थियों से लेकर ड्यूटी करने वालों तक की त्रि-स्तरीय जांच की जा रही है। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के साथ ही उनका फेशियल रिकॉग्निशन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेश कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र के गेट से लेकर रूम तक तीन जगह चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी पेपर देगा।
इसके अलावा सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए गए हैं।
सेंटर पर इन चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध
किसी भी प्रकार का कागज, ज्यामितीय बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, इरेजर, स्केल, ब्लू-टूथ डिवाइस।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने यह की तैयारी
- लखनऊ में 5 दिनों 10 पालियों में कुल 3 लाख 90 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और पेन ही परीक्षा केंद्र ले जा सकेंगे।
- चेकिंग के लिए एलआईयू के 492 कांस्टेबल लगाए
- परीक्षा केंद्र से कोई भी अभ्यर्थी व तैनात कर्मचारी परीक्षा खत्म होने से पहले बाहर नहीं निकल सकते हैं।
- सभी केंद्र सीसीटीवी से लैस किये गए हैं, रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।
- 4 ड्रोन टीमें लगाई गईं, जिससे केंद्रों की निगरानी की जाएगी।
- रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशन के पास हेल्पलाइन डेस्क बनाये गए हैं।
- हेल्पलाइन नंबर : 8867786192 व 9773790762
- कमिश्नरेट के अलग अलग जोन में 29 जगहों पर अभ्यार्थियों व उनके रुकने के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है
ये पुलिस बल लगाया गया
- 8 एसीपी
- 62 इंस्पेक्टर
- 184 सब इंस्पेक्टर
- 173 हेड कॉन्स्टेबल
- 519 कॉन्स्टेबल
- कंट्रोल रूम में 81 सब इंस्पेक्टर की तैनाती
- 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 162 सशस्त्र बल तैनात रहेगा
- 2 कंपनी पीएसी
अभ्यर्थियों को यहां से मिलेंगी बस
- बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बस को अवध बस स्टाप
- कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बस आलमबाग बस स्टाप
- सुल्तानपुर को जाने वाली बस चारबाग बस स्टाप