महिला कॉन्स्टेबल बोली-अश्लील वीडियो भेजता है, मैं सुसाइड कर लूंगी: युवक ने प्रयागराज में एक महिला का मोबाइल हैक किया; मित्रों को न्यूड फोटो भेज रहा है— समाचार से Prayagraj (Allahabad)

लखनऊ में तैनात महिला सिपाही को एक युवक अश्लील फोटो और मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। उनका आरोप है कि विरोध पर आरोपी कैरियर खराब करने की धमकी देता है। परिजनों से लेकर साथियों तक को एडिट किए हुए फोटो भेज रहा है। पीड़ित महिला सिपाही भारोत्तोलन की खिलाड़

.

मोबाइल हैक कर भेज रहा फोटो मंगलवार को महिला कॉन्स्टेबल व खिलाड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि युवक ने उसका मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद उसने कॉन्स्टेबल के परिवार वालों, रिश्तेदारों और साथी खिलाड़ियों को भी अश्लील फोटो, वीडियो भेज दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिपाही का कहना है कि युवक से बात कर उसे समझाने, मना करने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कैरियर खराब करने की बात कही। कॉन्स्टेबल का कहना है कि गाली गलौज और बदनाम करने की वजह से वह शारीरिक और मानसिक रूप से टूट गई है।

रिश्तेदारों के बीच डर से नहीं जा रही खिलाड़ियों, रिश्तेदारों के बीच वह अपमानित महसूस करती है। अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रही है। कॉन्स्टेबल ने तहरीर में यह भी लिखा है कि मेरा मन सदैव आत्महत्या करने का होता है। मन करता है मर जाऊं।

कॉन्स्टेबल का कहना है कि उसे इस मुसीबत से निजात दिलाएं, इंसाफ दिलाएं। कॉन्स्टेबल को परेशान करने वाला युवक प्रयागराज के मऊआइमा इलाके का रहने वाला है। उसका नाम मनीष पटेल है। सिपाही ने तहरीर के साथ 4 मोबाइल नंबर दिए हैं जिन नंबरों से वह युवक परेशान करता है।

साथ ही फोटो, वीडियो, मैसेज आदि की डिटेल दी है। सिपाही मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। उसने हाल पोस्टिंग लखनऊ तो पहले की पोस्टिंग प्रयागराज बताई है। मामले में कोतवाली महानगर कमिश्नरेट लखनऊ में मनीष पटेल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ पुलिस गोपनीय तरीके से प्रयागराज में युवक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed