बदायूं: खेत से लौटते समय किसान पर सांड का हमला, सींग पर उठाकर पटका और काफी दूर तक घसीटा, किसान की मौत।

बदायूं में सांड के हमले में किसान की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब किसान अपने खेत से घर लौट रहा था। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है।
.
सांड के हमले की घटना उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव में हुई। यहां रहने वाले राजकुमार (42) पुत्र नत्थू सिंह खेती किसानी करते थे। वह अपने खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में आवारा सांड कहीं से आ धमका। राजकुमार ने सांड को भगाना चाहा लेकिन वह अचानक उन पर हमलावर हो गया।
सांड ने उन्हें सींग पर उठाकर कई बार पटका, वहीं घसीटा भी। यह देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और सांड को भगाया। जबकि इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। यहां से किसान का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि बाद में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शव लेकर थाने पहुंचे परिजन बरेली के निजी मेडिकल कालेज में मौत के बाद परिवार वाले शव लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।