लखनऊ में दोस्त के गनर ने चलाई थी गोली: पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

 

घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हालत स्थिर है। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

लखनऊ में सुलतानपुर के बल्दीराय निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय पांडेय को साथी के गनर ने गोली मारी थी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार रात विजय की पत्नी रुपाली की तहरीर पर परिचित और गनर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ

.

पत्नी की शिकायत पर हुआ घटना का खुलासा पत्नी रुपाली का आरोप है कि पति विजय नौ दिसंबर को अपने मित्र राहुल और आलोक के साथ सुशांत गोल्फ सिटी में निवासी ओमकार मिश्रा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह अर्जुनगंज स्थित बालाजी मैरिज लॉन में जयमाल के बाद खाना खाते वक्त जितेंद्र का दोस्त राहुल से विवाद हो गया। पति ने राहुल और जितेंद्र को अलग किया। उनके कार्यक्रम से बाहर आते ही जितेंद्र और उसका गनर सत्यव्रत भी पहुंच कर दोबारा गाली-गलौज करने लगे। साथ ही राहुल को गाड़ी से पकड़कर खींच लिया और पीटने लगे। पति के बीच में आने पर सत्यव्रत ने पति को गोली चला दी। गोली कंधे में लगी। इसके बाद पति को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed