अलीगढ़ में बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: नगर निगम जोरदार तरीके से सूची तैयार करेगा, खराब वसूली पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी – अलीगढ़ समाचार।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकाएदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
अलीगढ़ में हाउस टैक्स जमा न करने वाले बकाएदारों पर अब नगर निगम कार्रवाई करेगा। इनकी सूची तैयार की जाएगी और निगम की ओर से इसे सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियो को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
.
नगर आयुक्त ने अलीगढ़ के गृहकर की समीक्षा की और अधिकारियों से बड़े बकाएदारों की सूची मांगी है। वहीं खराब राजस्व वसूली पर वह अधिकारियों के ऊपर भड़क उठे और कहा कि अधिकारी सुबह और शाम फील्ड में जाएं और कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर जोन में बनेगी 100 बकाएदारों की सूची
नगर आयुक्त ने हर जोन में बड़े बकाएदारों की सूची तैयार करने को कहा है। इसमें कर न जमा करने वाले 100-100 बकाएदारों की सूची तैयार की जाएगी, जेा लगातार नोटिस के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने सभी बकाएदारों की सूची एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बड़े बकाएदारों की सूची तैयार होने के बाद पहले उन्हें नोटिस दिए जाएंगे, इसके बाद भी वह अगर सुनवाई नहीं करते हैं तो तत्काल एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि राजस्व की वसूली प्राथमिकता से की जाए और इसमें किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न की जाए।
ईटीएफ करेगी चौराहों की निगरानी, हटेगा जाम
टैक्स वसूली के साथ ही नगर आयुक्त ने शहर के चौराहों को जाम से मुक्त कराने के लिए भी योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने ईटीएफ के जरिए हर चौराहे पर निगरानी करने को कहा है। 1 चौराहे पर लगातार 7 दिनों तक नजर रखी जाएगी और वहां की समस्या को चिन्हित करके दूर किया जाएगा।
इसके साथ ही बेलगाम और बिना लाइसेंस के घूमने वाले ई-रिक्शा को भी चिन्हित किया जाएगा और उन्हें जब्त किया जाएगा। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि बिना लाइसेंस वाले ई-रिक्शा नगर निगम की सीमा में बिल्कुल भी नजर न आएं। इसके साथ ही चौराहों पर अगर यह खड़े होकर जाम लगाते हैं तो तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें सीज कर दिया जाए।
नगर आयुक्त की बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, सीटीओ अशोक सिंह, केएनए आरपी सिंह, कर्नल सुनील दत्त समेत विभिन्न टीएस मौजूद रहे।