मिर्जापुर: वन विभाग की 15 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त, अवैध खेती करने वालों पर होगी कार्रवाई

मिर्जापुर जिले में राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील मड़िहान के ग्राम हरदी कलां स्थित लगभग 15 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि आराजी संख्या 141 के अंतर्गत वन विभाग सिरसी रेंज के नाम दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, इस जमीन पर लंबे समय से खेती की जा रही थी। कार्रवाई में पाया गया कि प्रयागराज जिले के तहसील हडिया निवासी दयाशंकर पुत्र श्रीराम, बिरहा गायिका सरोज सरगम और उनके पति राम मिलन समेत अन्य लोग इस भूमि पर अवैध खेती करा रहे थे। बीते दिनों पुलिस ने सरोज सरगम, उनके पति और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर भूमि का सर्वेक्षण और सीमांकन किया और फिर इसे वन विभाग के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और अतिक्रमण के दौरान हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति भी उनसे वसूल की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी व्यक्ति को सरकारी भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।