Amethi News: खम्बे से टकराई कार, जानवर को बचाने की कोशिश में डॉक्टर के पुत्र की हुई मौत.

लखनऊ से घर वापस लौट रहे कार सवार जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बिजली के खंभे से टकरा गए। जोरदार टक्कर के चलते कार चालक की मौत हो गई। गाजीपुर शहर निवासी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में कुष्ठ रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात हैं। डॉक्टर के साथ उनका बेटा सुजीत यादव (28) भी रहता था।

 

उनके एक रिश्तेदार लखनऊ के किसी अस्पताल में बीमारी का इलाज करवा रहे हैं जिनसे मिलने के लिए तीन अन्य साथियों के साथ सुजीत लखनऊ गया था। बृहस्पतिवार की रात वह लखनऊ से घर के लिए वापस लौट रहे थे। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के इन्हौना रायबरेली मार्ग पर गंभीरशाह गांव के पास अचानक एक जंगली जानवर सड़क पर आ गया। तेज रफ्तार कार से जंगली जानवर को बचाने के लिए बाई तरफ चल रही गाड़ी को अचानक से दाहिनी ओर मोड़ दिया।

जिससे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी तरफ लगे बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में ड्राइवर की तरफ आगे के पूरे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे चिकित्सक पुत्र सुजीत यादव की हालत गंभीर देखकर साथ में मौजूद लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, साथ में बैठे अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। मृतक सुजीत यादव की मां फूला देवी ने बताया कि उनके बेटे की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। उनकी बहू गर्भवती है फिलहाल युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed