लखनऊ में बड़ा बैंक घोटाला: 100 से अधिक खातों से करोड़ों की हेराफेरी, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में सामने आए एक बड़े बैंक घोटाले ने सैकड़ों परिवारों को आर्थिक संकट में डाल दिया है। आरोप है कि एक बैंक मित्र और उसके सहयोगी ने धोखाधड़ी के जरिए 100 से ज्यादा खातों से करोड़ों रुपये निकाल लिए। कई पीड़ितों ने बताया कि यह पैसा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे जरूरी कामों के लिए वर्षों में जमा किया था, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बैंक मित्र शिवा ने अपने साथी दिलीप और कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) तैयार की। इसके जरिए खाताधारकों की रकम को गुपचुप तरीके से अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया। करीब 17 से अधिक खातों से लगभग एक करोड़ रुपये एक ही खाते में भेजे गए।
पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने बैंक में शिकायत की, तो उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। लगातार अनदेखी के बाद मजबूर होकर लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी और बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मामले में लापरवाही सामने आने पर शाखा प्रबंधक को भी पद से हटा दिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों द्वारा बनाया गया आलीशान मकान अपराध की कमाई से तो नहीं खरीदा गया। यदि ऐसा पाया गया, तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
