कानपुर में कारोबारी से करोड़ों की साइबर ठगी, 700 खातों में बंटा पैसा, जांच तेज


कानपुर: कपड़ा कारोबारी से करोड़ों की साइबर ठगी, 700 खातों में पहुंचाया गया पैसा
कानपुर के एक कपड़ा व्यवसायी से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच की जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ठगों ने 2.31 करोड़ रुपये की बड़ी रकम को छिपाने के लिए पहले 15 खातों में ट्रांसफर किया और फिर उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर करीब 700 अन्य बैंक खातों में भेज दिया।
यह घटना पांडुनगर निवासी व्यवसायी गौरव बजाज के साथ घटी, जिन्होंने नवंबर 2024 में फेसबुक पर स्क्रॉल करते समय एक लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें एक वेबसाइट पर ले जाया गया, जहां चैट शुरू हुई और उन्हें बताया गया कि गोल्ड में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा।
लुभावने वादों में आकर गौरव बजाज ने 25 नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक कई बैंक खातों में कुल 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी। ठगों ने भरोसा दिलाने के लिए उन्हें 5.14 लाख रुपये वापस भी किए। हैरानी की बात यह रही कि कारोबारी चार महीने तक लगातार पैसे भेजते रहे लेकिन उन्हें धोखाधड़ी का अहसास नहीं हुआ।
जब उन्होंने निवेश की गई रकम वापस निकालने की कोशिश की तो विफल रहे, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में यह सामने आया है कि यह रकम पहले 15 खातों में और फिर थर्ड लेयर में जाकर करीब 700 खातों में बांटी गई। एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और सभी खातों की जानकारी खंगाली जा रही है।