विदेश भेजने का झांसा देकर 7 लाख की धोखाधड़ी: पीलीभीत में दो युवकों से मलेशिया भेजने का वादा करके ठगी, मामला दर्ज


पीलीभीत में विदेश भेजने का झांसा देकर दो युवकों से 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गजरौला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ठगी का शिकार हुए युवक
लालपुर शिव नगर के राजीव कुमार और अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के राजेन्द्र संधु नामक व्यक्ति ने उन्हें मलेशिया भेजने का झांसा दिया और प्रत्येक से 3.5 लाख रुपये की मांग की।
राजीव के भाई सत्वीर ने 23 अक्टूबर 2023 को फोन पे के जरिए 19 हजार रुपये भेजे, इसके बाद वह और अनिल कुमार ने किस्तों में 1.99 लाख रुपये और 1.50 लाख रुपये नकद दिए। अनिल कुमार ने भी गवाहों की मौजूदगी में 3.50 लाख रुपये किस्तों में दिए।
फर्जी वीजा और फ्लाइट की धोखाधड़ी
रुपये लेने के बाद आरोपी ने 8 दिसंबर 2023 को बरेली-हावड़ा का रिजर्वेशन कराया और कंप्यूटर से फर्जी मलेशिया वीजा भी दिया। दोनों युवक हावड़ा पहुंचे, लेकिन आरोपी ने फ्लाइट टिकट देने में टालमटोल की और 20 दिन बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
रुपये की वापसी के लिए प्रयास
पीड़ितों ने आरोपी से पैसे वापसी के लिए संपर्क किया, लेकिन 10 जनवरी को आरोपी ने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गजरौला पुलिस ने राजेन्द्र संधु के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।