गाजीपुर: अनुपस्थित CHO का रुकेगा वेतन, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी के दिए निर्देश – गाजीपुर समाचार


गाजीपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्डिंग मोड में संचालित करने को कहा।
बैठक में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और CHO व NM की नियमित उपस्थिति को अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। जो CHO ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाएंगे, उनका वेतन रोका जाएगा।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रसव के बाद महिलाओं को 48 घंटे अस्पताल में ठहराया जाए और उन्हें मुफ्त भोजन व दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र को मुफ्त में जारी करने की बात दोहराई और कहा कि इसके बदले धन मांगने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा ई-कवच, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, टीबी नियंत्रण और कुष्ठ उन्मूलन जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे MOIC से रोजाना वर्चुअल समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।