नवरात्रि में बदले विंध्याचल धाम के दर्शन नियम: माँ विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रोक, भक्त केवल कतार में कर सकेंगे दर्शन


नवरात्रि मेले में विंध्याचल धाम के दर्शन नियमों में बदलाव
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। श्री विंध्य पंडा समाज ने निर्णय लिया है कि इस बार भक्तों को मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में जाकर चरण स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी।
पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के अनुसार, यह फैसला भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब भक्त केवल कतार में खड़े होकर माता के दर्शन कर सकेंगे। किसी भी तीर्थ पुरोहित को अपने यजमान को चरण स्पर्श कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, व्यवस्थापिका समिति की बैठक में कुछ अन्य नियम भी लागू किए गए हैं। तीर्थ पुरोहितों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत उन्हें तय वेशभूषा में ही पुरोहिती करनी होगी। साथ ही, पंडा समाज द्वारा जारी परिचय पत्र रखना आवश्यक होगा, बिना परिचय पत्र के कोई भी पुरोहित दर्शन-पूजन नहीं करा सकेगा। इस बैठक में पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक, अनुज पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।