गाजीपुर: दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया रूट मार्च।

गाजीपुर में दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। वहीं बीती रात जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भा
.
डीएम – एसपी द्वारा नवरात्रि/दुर्गापूजा पर्व, दशहरा एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के एमएएच इंटर कॉलेज से चितनाथ, नखास, टाउनहॉल आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों से होते हुए थाना कोतवाली परिसर तक रूट मार्च किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों आदि का निरीक्षण कर शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई और आम जन में शांति-सुरक्षा की भावना का संचार किया गया।
शहर की सड़कों पर डीएम एसपी के नेतृत्व में हुए रूट मार्च के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी भी ली गई। फिलहाल दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।