अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 | केशव प्रसाद मौर्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी अमृत सरोवरों पर योग का कार्यक्रम होगा उपलब्ध।

 

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी अमृत सरोवरों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा. योग कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन किया जाएगा और योग दिवस के दो दिन पूर्व अमृत सरोवर व गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. अमृत ​​सरोवर पर योग करने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि अमृत सरोवर ग्रामीण पर्यटन केन्द्र के साथ-साथ ‘योग केन्द्र’ के रूप में भी प्रतिबिम्बित हो। मौर्य ने सोशल मीडिया में जमकर पोस्ट करते हुए कहा कि सेल्फी विद योग (अमृत सरोवर) टैग किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी अमृत सरोवरों पर योग करने के लिए भव्य आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के पास बने ओपन जिम, खेल मैदान आदि में योग दिवस मनाने के लिए अभी से ही समुचित तैयारी कर ली जाए। वहीं 21 जून को ग्रामीण, समूह की महिलाएं, मनरेगा कार्यकर्ता आदि सभी योग करेंगे, इसके लिए अभी से ही ग्रामीण, समूह की महिलाओं आदि को प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन मनरेगा स्थलों पर कार्य चल रहा है, वहां योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

योग के लाभों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें

मौर्य ने योग के महत्व और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीणों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अमृत सरोवर पानी से लबालब रहें, जहां पानी कम हो वहां पानी भरने की व्यवस्था की जाए और खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाना सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए

मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि जिस प्रकार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को अमृत सरोवर में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के आकर्षक एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किये गये, उसी प्रकार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमृत सरोवर लोगों के स्वस्थ और स्वच्छ जीवन का आधार बनेगा, जल पुनर्भरण का अच्छा स्रोत तो बनेगा ही, ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम भी बनेगा.

उत्तर प्रदेश में 12,044 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि और आकांक्षा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में डबल अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है और अमृत सरोवर के निर्माण में उत्तर प्रदेश लगातार देश में प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में 12,044 अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उनके आह्वान पर आज पूरे विश्व में योग को अपनाया जा रहा है। उन्होंने सेल्फी विद योग (अमृत सरोवर) कार्यक्रम के माध्यम से योग को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने अमृत सरोवर में योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed