Kaashi-Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री मोदी ने काशी-तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया, जहां AI ने प्रधानमंत्री का भाषण तमिल में अनुवाद किया

 

Kashi-Tamil Sangamam, Modi

PTI Photo

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी (Varanasi) के नमो घाट पर रविवार को काशी तमिल संगमम 2.0 (Kashi Tamil Sangamam 2.0) का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कन्याकुमारी से बनारस के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ (Kashi Tamil Sangamam Express) को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का तमिल में अनुवाद करने के लिए उसी समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) भाषिनी का इस्तेमाल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कहा, “आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तकनीक का नया प्रयोग हुआ है. यह एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा।”

तमिलनाडु-काशी महादेव का घर

पीएम मोदी ने कहा, “तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से दूसरे घर आना। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच जो प्रेम है, जो संबंध है वो अलग भी है और अद्वितीय भी है। मुझे विश्वास है काशी के लोग आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे होंगे। आप जब यहां से जाएंगे तो बाबा काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ काशी का स्वाद, काशी की संस्कृति और काशी की स्मृतियां भी ले जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष काशी तमिल संगमम शुरू होने के बाद से ही इस यात्रा में दिनों-दिन लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं। विभिन्न मठों के धर्मगुरू, छात्र, तमाम कलाकार… कितने ही क्षेत्र को लोगों को इस संगमम से आपसी संवाद और संपर्क का एक प्रभावी मंच मिला है। मुझे खुशी है कि इस संगमम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और IIT मद्रास भी साथ आए हैं।”

यह भी पढ़ें

भारत को संतों ने किया एकजुट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ये भावना तब भी दिखी जब हम संसद के नए भवन में दाखिल हुए। नए संसद भवन में सेनगोल स्थापित किया गया है। अधीनम के संतों के मार्गदर्शन में, यही सेनगोल 1947 में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बना।” उन्होंने कहा, “दुनिया के अन्य देशों में राष्ट्र एक राजनीतिक परिभाषा रही है, लेकिन भारत एक राष्ट्र के रूप में आध्यात्मिक मान्यताओं से बना है। भारत को आदि शंकराचार्य और रामानुजाचार्य जैसे संतों ने एकजुट किया है, जिन्होंने अपनी यात्राओं के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया।”

31 दिसंबर तक चलेगा काशी तमिल संगमम

बता दें कि ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अतिरिक्त, “नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी” पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है। रविवार 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। एक सरकारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed