न्यूज यूपी | सीएम इसी तरह स्वच्छता सुविधाएं और विकास सेवाएं प्रदान करेंगे, और सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वचालित चिकित्सा मशीनें पेश की जाएंगी।
फाइल फोटो
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाढ़ सुरक्षा, पेयजल सहित 2604 करोड़ रुपये की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात लेंगे. इस मौके पर सीएम योगी जिले में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम का भी उद्घाटन करेंगे. शिलान्यास का यह कार्यक्रम शाम चार बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में जनसभा के साथ होगा.
10 हेल्थ एटीएम की व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि चार जून को भटहट सीएचसी में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने भटहट सहित सहजनवा, पाली, हरनाही व बांसगांव सीएचसी में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन किया था. इससे पहले 6 मार्च को उन्होंने जंगल कौरिया व खुटहां सीएचसी को पीकू भेंट की थी। ये सभी पिकस हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के कॉर्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व (सीईआर) फंड से स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने चार जून के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि पीकू के सभी सीएचसी पर हेल्थ एटीएम भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने की सरकार की पहल पर इंडस टावर्स लिमिटेड गुरुग्राम, हरियाणा ने सहयोग का कदम उठाते हुए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड की मदद से दस स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 हेल्थ एटीएम की व्यवस्था की है। देवरिया, महराजगंज और गुरु श्री गोरक्षनाथ अस्पताल, गोरखपुर में हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 20 जून को सात सीएचसी भटहट, सहजनवा, जंगल कौड़िया, पाली, चौरीचौरा, खुटहां, हरनाही में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें
बाढ़ से होगा बचाव, गांव-गांव शुद्ध पेयजल मिलेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर में 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास और 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाना है. शामिल। इन परियोजनाओं पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे गांव-गांव शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैंपियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्रों के लोग इन पेयजल परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री बाढ़ खंड, जल निकासी खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा किए जा रहे राप्ती, घाघरा, रोहिन और गुर्रा नदी से जुड़े कई बाढ़ सुरक्षा कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी संकेत राजकीय बधिर विद्यालय, गोरखपुर में विद्यालय भवन व आवासीय भवन, तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में भवनों, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास, गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम (मंडप) का भी उद्घाटन करेंगे.