समाचार यूपी | 6 साल के अंदर यूपी के अनगिनत युवाओं को दी गई नौकरियां, सीएम योगी कल 936 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि यहां के युवाओं को रोजगार और नौकरियां उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा का लाभ उठाया जाए, इसलिए योगी सरकार ने पिछले छह वर्षों में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। (सरकारी नौकरी) दी। इतना ही नहीं, पिछले एक महीने पर ही नजर डालें तो सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के 11 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. एक महीने में 11 हजार से ज्यादा नौकरियां देकर योगी सरकार ने दिखा दिया है कि युवा उनकी प्राथमिकता है. 2017 से केवल पात्रता ही चयन का आधार बन गई और इस शुचिता एवं निष्पक्षता के सभी कायल हो गए।
6 जुलाई को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1,148 पदों पर उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये थे. इन पदों में सहायक उप-निरीक्षक (क्लर्क) के 587, उप-निरीक्षक (गोपनीय) के 217, सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) के 344 पद शामिल हैं। ठीक दो दिन बाद 8 जुलाई को खेल कोटे से चयनित 227 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया.
यूपी पुलिस विभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां
पिछले छह सालों में योगी सरकार द्वारा अकेले यूपी पुलिस विभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती की गई है. मृतक आश्रितों के रूप में 2500 अतिरिक्त भर्तियां की गईं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग में ये भर्तियां तेजी से हो रही हैं. वहीं सरकार ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें सरकारी नौकरियों से जोड़ा. कई खिलाड़ियों को राजपत्रित नौकरियां दी गईं.
एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों और स्टाफ नर्सों को भी मिला नियुक्ति पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ का मानना है कि यूपी को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी समृद्ध करना है, इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में न सिर्फ अभूतपूर्व काम हुआ है, बल्कि जून में ही सीएम योगी ने 7,182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 1,442 नवचयनित स्टाफ को भी मंजूरी दे दी है. एसजीपीजीआई में नर्सें नियुक्ति पत्र भी दिया। इतना ही नहीं नियुक्ति के साथ ही सीएम योगी ने युवाओं को समय-समय पर सम्मानित भी किया. 9 जून को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सम्मान समारोह आयोजित कर संघ लोक सेवा आयोग में चयनित 23 अभ्यर्थियों एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित 95 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में भी सीएम ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये
कोरोना काल में जब रफ्तार थम गई थी तब भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाहर से आए लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। पिछले पांच वर्षों में लगभग तीन करोड़ लोगों को रोजगार भी दिया गया। इसके साथ ही योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के जरिए रोजगार और एक करोड़ नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पहली बार है कि सभी 75 जिलों में निवेश के अवसर उपलब्ध कराये गये। योगीराज में सवा लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी मिली। योगी सरकार ने नई एमएसएमई नीति-2022 लागू की। 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना शुरू की. ओडीओपी-ई-कॉमर्स पोर्टल पर 21 हजार से अधिक उत्पाद बिके। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लगभग 1.5 लाख नौकरियाँ भी सृजित हुईं। कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित 10.20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया।
जून और जुलाई में सीएम योगी ने दिए नियुक्ति पत्र
- 9 जून: 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण
- 10 जून: एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को दिया गया नियुक्ति पत्र
- 17 जून: 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र एवं 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण
- 6 जुलाई: लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र का वितरण
- 8 जुलाई: सीएम योगी ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया।
सीएम योगी गुरुवार को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विभिन्न विभागों में 936 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इनमें प्राविधिक शिक्षा विभाग में अनुदेशक के पद पर 231, सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर 201, परिवहन विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर 180, लोक में कनिष्ठ सहायक के पद पर 130 कार्य विभाग, निर्वाचन विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर 128। और यूपी राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित 66 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।