किराया पर सिटी बस टर्मिनल की रिक्त इमारत: 157 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा प्राधिकरण ने बनाया, सिर्फ चार बसें चलती हैं, कार्यालय शिफ्ट होंगे Gautambudh Nagar, Noida से समाचार

सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल। यहां से वर्तमान में सिर्फ 4 बसों का संचालन हो रहा है।

सेक्टर-82 बस सिटी टर्मिनल की खाली पड़ी इमारत को किराए पर देने की तैयारी है। इसके लिए एक सप्ताह से दस दिन के अंदर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।बस टर्मिनल की इमारत को किराए पर देने के लिए खाली जगह से संबंधित रिपोर्ट नोए

.

अधिकारियों का कहना है कि अब इसको अलग-अलग हिस्सों में बांटकर किराए पर दिया जाएगा। सिटी बस टर्मिनल 30 हजार 643 वर्ग मीटर एरिया में बना हुआ है जिसमें से 13 हजार 532 वर्ग मीटर एरिया बिल्टअप है यानी इतने हिस्से में निर्माण हो रखा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड और सेकेंड फ्लोर को कॉमर्शियल संपत्ति के लिए किराए पर दिया जाएगा। इन तल पर बैक्वेंट हॉल, रेस्टोरेंट, बैंक आदि खोले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि दफ्तर स्पेस के लिए कुछ आईटी कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है।

दो पार्ट में बंटी है सिटी बास टर्मिनल की इमारत

सिविल के तीन सर्किल यहां होंगे शिफ्ट
इस इमारत में प्राधिकरण के सिविल विभाग के वर्क सर्किल-7, 8 और 9 के ऑफिस शिफ्ट होंगे। सिविल विभाग के ये दफ्तर 3, 4 और 5 वें फ्लोर पर शुरू होंगे। इनके अलावा 6, 7 और 8 फ्लोर को ई-ऑक्शन के जरिए किराए पर दिया जाएगा। यह कॉमर्शियल एरिया होगा। जिससे प्राधिकरण को राजस्व मिलेगा।

परिवहन निगम ने नहीं किया टेक ओवर
इमारत तैयार होने के बाद प्राधिकरण ने इसे हैंड ओवर करने के लिए परिवहन निगम से संपर्क किया था। लेकिन निगम ने पूरी इमारत टेकओवर करने से ही इनकार कर दिया था। खानापूर्ति के लिए दादरी और बुलंदशहर के लिए 4 बसें चलवानी शुरू की। दावा किया था इन बसों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी लेकिन तीन साल बाद भी 4 बसें ही टर्मिनल से चल रही हैं।

सिटी बस टर्मिनल का काम जनवरी 2015 में शुरू हुआ था। इसकी पहली डेडलाइन जुलाई 2016 थी लेकिन जमीन विवाद और मामला न्यायालय में चले जाने के कारण काम रूक गया। इसके बाद इसका काम सितंबर 2022 में जाकर पूरा हुआ। ये 157 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई थी।

अंदर से इस तरह से दिखती है इमारत

दो हिस्सों में बंटी हुई है पूरी इमारत
सिटी बस टर्मिनल इमारत दो हिस्सों में बंटी हुई है। बेसमैंट में 522 कार खड़ी करने की पार्किंग है। ग्राउंड तल पर बस संचालन का एरिया संचालित हो रहा है। जिसमें 40 बस पार्किंग के अलावा 100 कार व टैक्सी पार्किंग की सुविधा है। इनके अलावा स्वागत कक्ष, बुकिंग सेंटर, ऑफिस, प्रतीक्षालय, कॉरिडोर व फूड कोर्ट के लिए स्थान आरक्षित हैं। फर्स्ट फ्लोर पर दुकान, ऑफिस, फूड कोर्ट और लाइब्रेरी कमरा बना हुआ है। सेकेंड फ्लोर पर यात्री निवास, साइबर कैफे, फूड कोर्ट, काउंटर और प्रतीक्षालय एरिया बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed