बरेली बवाल में 90 दिन बाद पंकज यादव गिरफ्तार: 22 जून को प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग और आगजनी की घटना में शामिल थे।

बरेली में पीलीभीत बाईपास पर 22 जून को प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने पकंज यादव को अरेस्ट कर लिया। जिसे रविवार देर शाम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पंकज पर सात मुकदमे दर्ज हैं। इज्जतनगर थाने में दर्ज दोनों मुकदमों में वह फरार चल रहा था
22 जून को फायरिंग के बाद की थी आगजनी।
सरेआम फायरिंग कर की थी आगजनी
पीलीभीत बाईपास रोड पर संजयनगर निवासी बिल्डर राजीव राणा अपने गुर्गों को लेकर मार्बल्स व्यापारी आदित्य उपाध्याय की शॉप के बाहर पहुंचा। जहां प्लॉट के कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में टकराव हुआ, जहां दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की गई। इसकी वीडियो भी सामने आई थी। आदित्य उपाध्याय खुद फायरिंग कर रहा था। जिसके बाद दो बुलडोजर आग के हवाले कर दिए थे।
बवाल के बाद हटाए गए थे एसएसपी
इसी बवाल के बाद शासन ने बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया था। जिसके बाद अनुराग आर्य को बरेली एसएसपी बनाया गया। पुलिस ने इस मामले में 2 मुकदमे दर्ज किए थे। पहला मुकदमा थाना इज्जतनगर के एसआई राजीव प्रकाश और दूसरा मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के कर्मचारी रोहित की ओर से दर्ज कराया गया था, जिनमें 19 नामजद समेत करीब 200 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार्जशीट लगाई है।
बवाल में मुख्य आरोपी राजीव राणा का घर व होटल बुलडोजर से गिराए गए।
इन पर लगाई गई चार्जशीट
दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में बिल्डर राजीव राणा, उसके भाई संजय राणा, गौरीशंकर राणा, बेटा राजन व आशीष राना, फायरिंग करने वाले राेहित ठाकुर, रोहित, ओमकार राठौर, शिवओम, विशाल, अर्जुन कश्यप, शैलेष प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, रविंद्र यादव, मुनाजिर, मनोज कटियार, नमन गोस्वामी, हर्ष शर्मा, सनोज यादव, पंकज गुप्ता, संदेश जाटव, हरिओम, राधेश्याम, दिनेश, सुभाष लोधी, केपी यादव, धनुष यादव उर्फ गुर्गा, मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला, संजू उर्फ संजय, अलीम कालिया, रवि बाल्मीकि, ललित सक्सेना हैं। दूसरे पक्ष से व्यापारी आदित्य उपाध्याय व उसके बेटे अभिराज उपाध्याय पर चार्जशीट दाखिल की गई है।
यह चल रहे हैं फरार
होटल मालिक चांद मियां, सचिन मौर्य, इरफान और रफत उर्फ बाबा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अन्य कई लोग भी फरार हैं, जिनके नाम विवेचना में शामिल किए गए हैं।