पीलीभीत: युवती ने हाथ की नस काटकर की सुसाइड की कोशिश; मां का आरोप – इंस्टाग्राम पर डाला अश्लील फोटो और धमकी दी।

पीलीभीत में फोटो से छेड़छाड़ और उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी से आहत युवती ने हाथ की नस काटकर सुसाइड की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने के बाद जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। परिजनों की शि
.
यहां की रहने वाली महिला ने अंशु कुमार नाम के युवक के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि अंशु कुमार नाम के आरोपी ने उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन किया। उसका फोटो वीडियो कॉल करके सेव कर लिया और आरोपी लगातार फोन कर और अश्लील मैसेज कर धमकाते हुए ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील फोटो और मैसेज इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई।
हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश मानसिक अवसाद में बेटी ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। इसकी जानकारी होने पर परिजन युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत को गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।