Prayagraj (Allahabad) News: प्रतापपुर के PM श्री विद्यालय सोरों के नामांकन मेला में BSA प्रवीण तिवारी ने बच्चो के बाल कटवाए।

प्रतापपुर के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी रहे। इस गांव में निवास करने वाले मुसहर जाति के 82 बच्चों का एडमिश
.
उन्हें छोटे बाल रखने, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बीएसए ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जिसकी पहुंच समाज के प्रत्येक वंचित तबके तक सरल एवं सुलभ हो, विभाग एवं शासन की ऐसी ही मंशा है। इसे धरातल पर उतारने का कार्य पीएम श्री उच्च प्रावि विद्यालय सोरों के अध्यापकों एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर किया है।
बच्चों को दिया गया पाठ्य सामग्री
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी एवं बीईओ प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति व बीईओ फूलपुर प्रभाशंकर पांडेय एवं ग्राम प्रधानपति राजित राम यादव द्वारा मुसहर जाति के बच्चों को पुस्तक व यूनिफॉर्म वितरित किया गया। कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष विनोद पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक मंत्री दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।