कन्नौज में बाढ़ प्रभावित 7 गांवों में राहत और सफाई कार्य तेज, नुकसान का आकलन जारी

कन्नौज की तहसील सदर के सात बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और पुनर्वास कार्य जारी है। प्रभावित गांवों में दुर्गापुर, सलेमपुर तारा बॉगर, गुमटिया, मिश्रीपुर, सडियापुर बॉगर और चिंतामणि शामिल हैं।
इन गांवों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं।
राजस्व विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर फसल, मकान और अन्य संपत्ति के नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। इससे प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा और सहायता मिल सकेगी।
बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए दवाइयां और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।
सफाई कर्मचारियों ने बाढ़ के बाद गांवों में जमा गंदगी हटाने का काम शुरू किया है। इससे ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकेगा। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सफाई के साथ चूना और एंटी-लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं।