ज्ञानवापी मस्जिद की समीक्षा | ज्ञानवापी मस्जिद में जांच की शुरुआत, 4 वकील और 43 जांचकर्ताओं की टीम मौजूद।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एएसआई यानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची. एएसआई ने सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सर्वे के लिए 43 सर्वेक्षकों और 4 वकीलों की टीम कैंपस में मौजूद है.
#घड़ी उत्तर प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची। आज ASI ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू करेगी. pic.twitter.com/l5S16iR9LH
– ANI_हिन्दीन्यूज़ (@Aहिन्दीन्यूज़) 24 जुलाई 2023
निश्चित नहीं है कि सर्वेक्षण कितने समय तक चल सकेगा
हिंदू पक्ष की ओर से वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि आज ज्ञानवापी सर्वे होगा, जो हमारे लिए अच्छा है. सर्वेक्षण सुबह 7 बजे शुरू होगा और यह कब तक चलेगा, यह नहीं कहा जा सकता.
#घड़ी आज ज्ञानवापी सर्वे होगा जो हमारे लिए अच्छा है. सर्वे सुबह 7 बजे शुरू होगा और यह कब तक चलेगा, यह नहीं कहा जा सकता: हिंदू पक्ष की ओर से वकील सुधीर त्रिपाठी, वाराणसी https://t.co/ymTpQ7yEfy pic.twitter.com/yhNYINNNU0
– ANI_हिन्दीन्यूज़ (@Aहिन्दीन्यूज़) 24 जुलाई 2023
वाहनों पर प्रतिबंध
काशी क्षेत्र के डीसीपी राम सेवक गौतम ने कहा कि एएसआई द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण कार्य को देखते हुए किसी भी प्रकार के दो पहिया और चार पहिया वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है और बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. सभी भक्त अच्छे से पूजा कर रहे हैं. सभी मंदिरों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं.
#घड़ी वाराणसी (यूपी): एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करेगा. (वीडियो ज्ञानवापी परिसर के बाहर का है) pic.twitter.com/Un1mGwmPDE
– ANI_हिन्दीन्यूज़ (@Aहिन्दीन्यूज़) 24 जुलाई 2023
ज्ञानवापी परिसर के बाहर लोगों की भीड़
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम आज जब ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए पहुंची तो इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो ज्ञानवापी परिसर के बाहर का है. पुलिस के वीडियो में सुरक्षा कारणों से सर्वे टीम कैंपस के बाहर नजर आ रही है. साथ ही लोगों की भीड़ भी जुट गई है. ये वीडियो तब लिया गया जब सर्वे टीम सुबह मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए पहुंची.