‘कारिडोर में मंदिर के पुजारियों के रहने की व्यवस्था होगी: हनुमान मंदिर कारिडोर निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत मार्च में, शौचालय और दुकानें भी बनाई जाएंगी – प्रयागराज (इलाहाबाद) समाचार।

प्रयागराज में बंधवा स्थित हनुमान मंदिर कारिडोर के निर्माण का पहला फेज तैयार होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उसका उद्घाटन शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को कर दिया। इसके बाद अब मंदिर कारिडोर के दूसरे फेज की शुरूआत होनी है। इसमें मंदिर कारिडोर के अंदर कई अन्
.
अभी तक शौचालय आदि की नहीं थी सुविधा बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उनके लिए मंदिर के आस पास मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी। इसको देखते हुए पीडीए की तरफ से मंदिर के कारिडोर में इनको तैयार कराया जाएगा। खासतौर पर महिलाओं के लिए शौचायल आदि की व्यवस्था कारिडोर के पास करायी जाएगी। इसके अलावा कारिडोर में पूजन सामग्री, फूल और प्रसाद आदि के लिए दुकानों का निर्माण कराया जाना है। दूसरे फेज में कारिडोर के अंदर कई अन्य मंदिरों का निर्माण भी कराया जाना है। इसका प्रारूप भी लगभग तैयार हो गया है।
पुजारियों के लिए रहने की होगी व्यवस्था किला के पास बन रहे कारिडोर में मंदिर के पुजारियों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए भी अलग से कमरों को अभी से ही तैयार कर दिया गया है। पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा ने बताया कि सभी निर्माण किला से निर्धारित दूरी पर किए जा रहे है। जिससे सेना को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके। इसके अलावा दूसरे फेज में मंदिर को पहले से अधिक भव्य बनाने का कार्य किया जाएगा। इसकी शुरूआत मार्च में की जाएगी। जिससे महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके।