लखनऊ में आज जॉब फेयर डे: KKC में सुबह 10 बजे से शुरू होगा, 15 कंपनियां नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी।
लखनऊ के श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज KKC में शुक्रवार सुबह 1030 बजे से रोजगार एवं इंटर्नशिप मेले का आगाज होगा। इस जॉब फेयर में 15 कंपनियां हायरिंग और प्लेसमेंट के लिए मौजूद रहेंगी।
.
इस जॉब फेयर को KKC, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ और इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में अयोजित किया जा रहा हैं।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड़ से होगा रजिस्ट्रेशन
KKC के प्रिंसिपल डॉ. विनोद चंद्रा ने बताया कि इसमें UG और PG दोनों के ही स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। बड़ी बात ये हैं कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स सहित सभी बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स इसमें शिरकत कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स CV और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर मौके पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही rozgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जाकर पर भी नाम रजिस्टर कर सकते हैं।