UP: मुख्य सचिव ने कहा कि त्योहारों पर अफवाहों से माहौल खराब हो सकता है, इसलिए देखें

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ईद, रामनवमी, आंबेडकर जयंती व चैत्र नवरात्रि पर्व के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मंडलायुक्तों, डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए। किसी भी धर्म पर टीका-टिप्पणी व छोटी सी अफवाह माहौल को खराब कर सकती है, इसलिये इस पर विशेष नजर रखी जाए।

 

मुख्य सचिव ने लोकभवन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि अयोध्या में रामनवमी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसे ध्यान में रखते सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाए।

प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, ऐसे में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें। सड़क मार्ग व यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई शोभायात्रा अथवा धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकले। सोशल मीडिया को लेकर अधिकारियों को संवेदनशील रहने की जरूरत है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, सचिव गृह डॉ. संजीव गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed