यूपी न्यूज। एक दिन पहले ही हुआ था विवाह और वही दुल्हन की अचानक मौत हो गई
तस्वीर स्त्रोत: सोशल मीडिया
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक नवविवाहित दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है। मौत के एक दिन पहले ही दुल्हन की शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इलाज के दौरान मौत
मामला भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव का है। गांव निवासी सैयद के बेटे मुख्तार अहमद (22) की शादी बीते शनिवार को जौनपुर जिले के मोहम्मद यूनुस की बेटी रोशनी (21) से हुई थी। रविवार को वलीमा की दावत का जश्न देर रात तक चला। इसी बीच रोशनी की तबीयत खराब हो गई। लगातार उल्टी-दस्त से परेशान रोशनी को परिजन सोमवार को अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृत शरीर
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (SP Anil Kumar) ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पूछताछ की जा रही है।