यूपी न्यूज | यूपी के सीएम योगी ने गर्मी में इतिहास रच दिया और लगभग 28000 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर इतिहास रच दिया।

 

फाइल फोटो

फाइल फोटो

लखनऊ: प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद योगी सरकार बढ़ी हुई मांग के अनुरूप राज्य की जनता को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में बिजली की मांग 27 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। 10 जून को पहली बार 26672 मेगावाट बिजली की मांग के विरुद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. फिर 13 जून को बिजली निगम ने मांग के सापेक्ष 27611 मेगावाट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर बिजली आपूर्ति का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रदेश के इतिहास में इतनी आपूर्ति कभी नहीं हुई।

सिस्टम को अपग्रेड करना

प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 45-46 के आसपास पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। प्रदेश में मानसून का असर आने में करीब एक सप्ताह का समय है। ऐसे में यह डिमांड 28000 मेगावाट से ज्यादा पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है। निगम अध्यक्ष एम देवराज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लगातार अपने सिस्टम को अपग्रेड करने का प्रयास कर रहा है. भारत सरकार की RDSS योजना शुरू हो चुकी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के डिस्कॉम को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना और लाइन लॉस को कम करना है। इसमें राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था के आधुनिकीकरण और सुधार पर 35,384 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

तीन लाख से अधिक क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदले गए

आरडीएसएस योजना के तहत बिजली व्यवस्था में सुधार का काम शुरू हो गया है। अब तक 1137 किमी एबी केबल बिछाई जा चुकी है। 223.93 किलोमीटर एलटी लाइन को अंडरग्राउंड किया गया है। उपभोक्ताओं के परिसर में 30 कि.मी. आर्मर्ड सर्विस केबल लगाने का काम पूरा हो गया है। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को निश्चित समयावधि में बदलने का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। 1 अप्रैल 2022 से अब तक तीन लाख (315283) से अधिक क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। साथ ही ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बिजनेस प्लान के तहत 7092 कन्वर्टर्स की क्षमता बढ़ाई गई है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

इमरजेंसी रोस्टरिंग नहीं हुई, जिला, अंचल व उद्योगों को 24 घंटे बिजली मिली

भीषण गर्मी के चलते यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने मंगलवार को ही 22 जून तक नियोजित बंद पर रोक लगा दी थी और इसका असर मंगलवार को दिखना भी शुरू हो गया. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे 5 मिनट, पंचायतों को 21.30, तहसीलों को 21.30, बुंदेलखंड को 20, जिला, अंचल, महानगरों व उद्योगों को 24 घंटे, निर्धारित से अधिक बिजली आपूर्ति की जा रही है. अनुसूची। पूरे प्रदेश में कहीं भी इमरजेंसी रोस्टरिंग नहीं की गई। साथ ही स्थानीय खामियों को कम से कम समय में दूर करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य में पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed