UP राजनीति: पूर्वांचल ने पांच बार देश को प्रधानमंत्री दिया और नौ बार मुख्यमंत्री दिया है।

पूर्वांचल ने देश को पांच बार प्रधानमंत्री और प्रदेश को नौ बार मुख्यमंत्री दिया है। लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री रहे। उनका जन्मस्थान मुगलसराय है, जो अब चंदौली जिले का हिस्सा है। इस दौरान यह स्थान वाराणसी जनपद में हुआ करता था। युवा तुर्क कहलाने वाले चंद्रेशखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री रहे। उनका जन्मस्थान इब्राहिमपट्टी है, जो कि बलिया जिले में है।
पूर्वांचल में समाजवादी विचारधारा की राजनीति के बड़े चेहरे में शुमार चंद्रशेखर 1962 से 1977 तक राज्यसभा के सदस्य थे। आपातकाल के बाद हुए नौ आम चुनाव में से आठ बार जीतकर चंद्रशेखर लोकसभा पहुंचे। 1984 में उन्हें सिर्फ एक बार कांग्रेस के जगन्नाथ चौधरी के हाथों शिकस्त मिली थी।
साल 2014 में भाजपा के नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड 581022 मत पाकर विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को पौने चार लाख मतों से परास्त किया था। इस जीत के बाद वे देश के 14वें प्रधानमंत्री बने।
2019 के चुनाव में एक बार फिर पीएम मोदी का जादू चला और इस चुनाव में उन्होंने वाराणसी से सपा की शालिनी यादव को 479505 मतों के अंतर से हराया। 2019 में उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री चुना गया। 2024 में मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव जीते और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय दूसरे स्थान पर रहे।