यूपी रोड | भीषण गर्मी को देखते हुए यूपी रोडवेज ने एसी बसों की मरम्मत और यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के आदेश दिए हैं।
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बसों के रख-रखाव में सुधार करने और इससे संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. मौसम को देखते हुए गर्मी में वातानुकूलित बसों की व्यवस्था को भी मजबूत करने को कहा गया है। योगी सरकार यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी खास नजर रख रही है.
फील्ड जांच
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बुधवार को फील्ड में बसों की हकीकत की जांच की. योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो. कोच के पंखे, पर्दे और आपातकालीन दरवाजे सील नहीं होने से यात्रियों को गर्म हवा की समस्या का सामना नहीं करना पड़ सकता है. खासकर बसों के एसी अच्छी तरह से व्यवस्थित होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें
सभी व्यवस्था में सुधार की जरूरत है
योगी सरकार की ओर से सभी सेवा प्रबंधकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को 15 जून तक समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं. परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि मौसम को देखते हुए निर्देश दिये गये हैं. बसों में वातानुकूलित संयंत्रों को बनाए रखना, वातानुकूलित बसों में पर्दे लगाना और यात्री डिब्बों को वायुरोधी बनाना। वातानुकूलित बसों की सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।