उत्तर प्रदेश | पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, अयोध्या के विजन पर करेंगे बात, राम मंदिर के लोकार्पण के लिए देंगे निमंत्रण

 

CM Yogi PM Modi

CM Yogi PM Modi

मुकेश श्रीवास्तव

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर कल दिल्ली में बैठक होने जा रही है जिसमें अयोध्या (Ayodhya) विजन को लेकर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा होगी। पीएम मोदी (PM Modi) के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी शामिल हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पीएम को अयोध्या में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर अपडेट देंगे। वे दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात कर राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण देंगे। इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी मंथन होगा। डीएम नीतिश कुमार ने बताया कि सीएम योगी कल दिल्ली जा रहे हैं। अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल भी कल दिल्ली पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें

इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएम मोदी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा है। ट्रस्ट के महासचिव इस बात की पुष्टि खुद कर चुके हैं। इस समारोह में करीब दो लाख भक्तों के अयोध्या पहुंचने की संभावना को लेकर ट्रस्ट तैयारियों में जुटा है। इसके लिए कई समितियों का गठन कर हर बिंदू पर तैयारियां की जा रही है। गठित समिति हर 15 दिन पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रही है।

42 दरवारों का निर्माण हैदराबाद के कारीगरों की टीम कर रही है
इस बीच राम मंदिर के भूतल का काम पूरा कर लिया गया है। पहले तल पर खंभों और गुंबद का निर्माण चल रहा है। राम सेवकपुरम में मंदिर में लगने वाले 42 दरवारों का निर्माण हैदराबाद के कारीगरों की टीम कर रही है। मंदिर निर्माण का काम एल एंड टी कर रही जिसमें टीसीएल सहयोग कर रही है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या के साधु-संत आतुर हैं। तो पीढ़ियों से संघर्ष कर रहे रामभक्त इस दिन के लिए पल-पल का इंतजार कर रहे हैं।

संतों की इच्छा है कि भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन हो जाय
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की अग्रणी कतार के कई संत बुजुर्ग हो चुके हैं। उन सबकी बस एक ही इच्छा है कि श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन हो जाय। देश-विदेश के लाखों भक्त भी इसी पल का बहुत ही ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।

अयोध्या विजन में कुल परियोजनाएं 263, लागत 30923 करोड़
अयोध्या विजन के विकास कार्यो के तहत अयोध्या में कुल क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या 263 है, जिसकी कुल लागत 30923 करोड़ रूपये है। इस काम के लिए 37 कार्यकारी विभाग लगे हुये है। इसके सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में राम पथ जो सहादत गंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है, की कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है। श्रीराम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी।इसका उदघाटन हो चुका है और इसी मार्ग से भक्त रामलला का दर्शन कर रहे हैंं।

अयोध्या परिसर में हुए कार्यों का जायजा 

इसी प्रकार भक्ति पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.742 किमी है, जो अयोध्या में अयोध्या कैंट से अयोध्या मुख्य मार्ग (राम पथ) से हनुमानगढ़ी होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसमें मार्ग के विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ, स्टोन बेंच, सुन्दर स्ट्रीट लाईट जिसकी स्वीकृत लागत 62.78 करोड़ रूपये है और जिसको 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

अयोध्या विजन के तहत चल रही परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। इसके जरिए अयोध्या का स्वरूप अयोध्या धाम अपने नाम के अनुकूल भव्यता एवं आकर्षण को बढ़ाकर अयोध्या धाम विश्वस्तरीय नगरी में शुमार करने का उद्देश्य है।

अयोध्या विजन: यह काम पूरे किए जा चुके हैं

इसके अलावा दर्शन नगर भरत कुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर और 2 लाइन मार्ग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का कार्य चल रहा है। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या सहित अन्य सभी मार्गों के अयोध्या अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोरलेन बाईपास, सोहावल से नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास/रिंगरोड, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास, एनएच 227 बी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, स्मार्ट रोड धर्म पथ, परिक्रमा मार्ग का विकास, जनपद अयोध्या गुप्तार घाट तक तटबंध के निर्माण हरिश्चंद्र उदय रेस्टोरेशन 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या विजन: यह काम तेजी से हो रहे हैं

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण दिसंबर तक होना है। अयोध्या में रामघाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 पर 2 लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण 65 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु, टेढ़ी बाजार चौराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकानों, निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed