प्रयागराज: पार्श्वगायक अभिजीत घोषाल.
विस्तार
स्कूल की इमारत की सुंदरता से शिक्षा का स्तर तय नहीं होता। जीवन में सफलता की उड़ान स्कूल की इमारत से नहीं भरी जा सकती। यह स्वस्थ मन, दृढ़ संकल्प और अथक परिश्रम से निर्धारित होता है। उक्त बातें शनिवार को कर्नलगंज इंटर कॉलेज पहुंचे पुरा छात्र पार्श्वगायक अभिजीत निर्मल घोषाल ने कुछ गीत-कुछ वार्तालाप नामक कार्यक्रम में कही.
कॉलेज प्रबंधन के आग्रह पर मुंबई से आए प्लेबैक सिंगर अभिजीत निर्मल घोषाल ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. यहां वह अपनी पहली कक्षा की अध्यापिका रुनू बनर्जी और आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाली सुधा को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। फिल्मी गीतों, भजनों और रैप संगीत की प्रस्तुति के बीच उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अपने सहपाठियों से बातचीत की.