झांसी। नैक की ग्रेडिंग में लखनऊ और गोरखपुर यूनिवर्सिटी को A++ मिलने के बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी नैक मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है। सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बी++ रैंकिंग है और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसमें सुधार की तैयारी की जा रही है। नैक की तैयारी को लेकर यूनिवर्सिटी (वीसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी) के वाइस चांसलर प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने News18 लोकल से खास बातचीत में कई अहम बातें शेयर की.पांडेय ने कहा कि नैक मूल्यांकन में ग्रेडिंग बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. IIKU को NAAC मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत किया गया है। तमाम तरह के रिसर्च डाटा तैयार कर लिए गए हैं। शिक्षण अधिगम डेटा भी एकत्र किया गया है। एमओयू की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विश्वविद्यालय ने देश भर के कई संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं और शोध को बढ़ावा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की अब तक की तैयारियों के मुताबिक उन्हें ए++ रैंक मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ऐसी उम्मीद क्यों की जाती है!विश्वविद्यालय में अनुसंधान और विकास के लिए कई शिक्षकों और विभागों को अनुदान दिया गयाऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किए गएविद्यार्थियों के लिए ई-कंटेंट तैयार किया गयासक्रिय एल्यूमीनियम सेलशिक्षकों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गयाविद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कॅरियर काउंसिलिंग भी की गई।शिक्षकों को भी कंसल्टेंसी के लिए प्रेरित किया जा रहा ह
- »उत्तर प्रदेश | योगी आदित्यनाथ का ऐलान, राजमार्गों के हर किलोमीटर पर होंगे सीसीटीवी कैमरे।
- »उत्तर प्रदेश | मोदी की गारंटी पर जनता के भरोसे की मुहर के साथ योगी तीन राज्यों के लिए बन गए ‘आदित्य’ ,
- »मिशन रोज़गार | अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण है कर्तव्य, कर्तव्य निभाओगे तो अधिकार सुनिश्चित होंगे: योगी
- »उत्तर प्रदेश | जातीय जनगणना पर विपक्ष का हमला, बचाव में उतरे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य.
- »उत्तर प्रदेश | अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे प्रदेश में रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.