लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर, लखनऊ के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार देर शाम स्कूलों के लिए संशोधित आदेश जारी किया है.आदेश के अनुसार 11 जनवरी तक सभी बोर्ड स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं। ऑनलाइन नहीं होने पर बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाए। सभी विद्यालय इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आपको बता दें कि इससे पहले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को 14 जनवरी तक छुट्टी देने का आदेश दिया गया था.इन 8 बिंदुओं में समझें डीएम का आदेश1- 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद।2- कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।3- ऑनलाइन नहीं होने की स्थिति में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा।4- प्री बोर्ड, प्रायोगिक कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी.5- ठंड से बचाव के लिए स्कूल प्रबंधन व्यवस्था करे।6- स्कूल प्रबंधन सामान्य तापमान के लिए हर कमरे में हीटर की व्यवस्था करे।7- स्कूलों में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है, छात्र किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे.8- परीक्षा/कक्षा/प्रैक्टिकल के समय विद्यार्थियों को खुले में न बैठाएं।ठंड से राहत नहीं मिल रहीबता दें कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. लखनऊ में पिछले दो दिनों से दिन में धूप खिली हुई है। लेकिन ठंड से कोई खास राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान खुलने से रात में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं हवाएं चलती रहीं तो कोहरा कुछ छट सकता है।
- »उत्तर प्रदेश | योगी आदित्यनाथ का ऐलान, राजमार्गों के हर किलोमीटर पर होंगे सीसीटीवी कैमरे।
- »उत्तर प्रदेश | मोदी की गारंटी पर जनता के भरोसे की मुहर के साथ योगी तीन राज्यों के लिए बन गए ‘आदित्य’ ,
- »मिशन रोज़गार | अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण है कर्तव्य, कर्तव्य निभाओगे तो अधिकार सुनिश्चित होंगे: योगी
- »उत्तर प्रदेश | जातीय जनगणना पर विपक्ष का हमला, बचाव में उतरे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य.
- »उत्तर प्रदेश | अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे प्रदेश में रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.