निकहत अंसारी
विस्तार
चित्रकूट जिला कारागार में विधायक अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निखत बानो और उसके चालक नियाज से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी रही. तीन चरणों में हुई पूछताछ के दौरान तीन अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की।
सभी टीमों ने यह जानने की कोशिश की कि जेल तोड़ने के पीछे क्या साजिश थी. चर्चा थी कि निकहत के मोबाइल से मिले सऊदी अरब के तीन नंबरों को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क हैं। विधायक और उनकी पत्नी के विदेश से संपर्कों का पता लगाया गया।
कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद दूसरे दिन शनिवार को चित्रकूट जिला पुलिस की टीम ने पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में सुबह दस बजे से विधायक की पत्नी निखत बानो से पूछताछ शुरू की. दोपहर तक अलग-अलग कमरों में निखत और उसके ड्राइवर नियाज से जानकारी ली गई।