Minnie Assembly अपडेट: की बैठक में 25 मुद्दों पर हुई सहमति: विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के लिए जारी हुई आवश्यक दिशा-निर्देशों में सड़क, प्रकाश, पेयजल सहित दस मुद्दे खास रहे
मिनी सदन की बैठक में 25 मुद्दों पर बनी सहमति।
वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन की बैठक में गुरुवार को पार्षदों के प्रश्नों का सम्बन्धित अधिकारीयों ने उत्तर दिया। इस पूरी कार्रवाई जो शाम 6 बजे तक चली। इसमें कुल 80 प्रश्न किए गए, जिनमें 9 पार्षदों के 25 मुद्दों पर सहमति बनी। इसमें सबसे अहम मुद्दा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र के 2 किलोमीटर एरिया में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित कर लिया गया। यह प्रस्ताव अब शासन को भेजा जाएगा। इसके अलावा वार्डों में पेयजल की किल्लत, जलजमाव, सड़क, लाइट, पेयजल, मार्ग, बेस्ट गंगा टाउन सर्वे सहित दर्जनों मुद्दों पर चर्चा की गई।