उत्तर प्रदेश के शासक केशव प्रसाद मौर्य ने स्मार्ट सीटी और महाकुंभ-2025 परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के आदेश जारी किए।

 

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया महाकुंभ-2025 और स्मार्ट सीटी के कार्यों को जल्द निपटाने का निर्देश

Loading

  • केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में विकास कार्यों की समीक्षा की
  • नहरों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश
  • निमार्णाधीन ओवरब्रिजों के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में करें पूरा
  • जसरा बाईपास के निर्माण कार्य में देरी पर कड़ी जताई नाराजगी
  • जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध दर्ज कराये एफआईआर
  • उपमुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यपद्धति में सुधाने लाने के दिए कड़े निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को संगम सभागार प्रयागराज में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्मार्ट सिटी (Smart City) व महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh 2025) के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे कि ऐसी किसी दुर्घटना की कोई सम्भावना न हो।

उन्होंने जनपद में ओवरब्रिजों व पुलों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पुलों व ओवरब्रिजों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में पूरा करायें। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के लिए एक अलग तकनीकी टीम का गठन करने के लिए कहा है। रिंग रोड़ के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रिंग रोड़ के निर्माण कार्य को महाकुम्भ के दृष्टिगत शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करायें।

यह भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री  ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो कि पाईप बिछाते समय निर्धारित मानक का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें तथा जहां पर भी गड़बडी प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये।

बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए  उपमुख्यमंत्री  ने बिजली विभाग से सम्बंधित लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, गलत बिल की शिकायत पर व्यवस्था में अविलम्ब सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में शहर के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मण्डलायुक्त को विद्युत विभाग से सम्बंधित लगातार आ रही शिकायतों की अलग से समीक्षा करने के  निर्देश दिए। जनपद के राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए  उपमुख्यमंत्री  ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चक मार्ग, अमृत सरोवरों, तालाबों, नाले पर एक इंच भी अवैध कब्जा न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों को घरौनी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है, जिससे कि ग्रामों में भूमि से सम्बंधित विवाद न हो।

उपमुख्यमंत्री  ने फाफामऊ व छतनाग में बन रहे विद्युत शवदाह गृह की क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए कहा है, साथ ही श्रृंगवेरपुर में भी विद्युत शवदाह गृह बनाये जाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। दारांगज अंत्येष्टि स्थल में सुविधाओं को किस प्रकार और बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री  ने मुख्य चिकित्साधिकारी से शहर में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौ-आश्रय स्थल के आस-पास गोचर भूमि कितनी है, की जानकारी ली। कहा कि सभी में नेपियर घास लगवायें, जिससे कि गौवंशों के लिए हरे चारे की कमी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *