22 बीघा स्कूल की जमीन लखनऊ में जालसाजों ने बेची: फर्जीवाड़े के लिए योगेश्वर ऋषिकुल नाम की संस्था बनाई, करोड़ों की जमीन ली
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1976 में लखनऊ के राजाजीपुरम में श्री योगेश्वर ऋषिकुल बाल वेद विद्यापीठ समिति को स्कूल के लिए 22 बीघा जमीन लीज पर दी। स्कूल के लिए जमीन देने की शर्त थी कि समिति न तो जमीन को बेच सकती है, न पट्टा कर सकती है, न ही किसी को गिफ्ट में दे सकती है। नियम उल्लंघन पर जमीन वापस राज्य सरकार की हो जाएगी।
2011 में समिति के सचिव सुब्रतो मजूमदार ने सभी शर्तों को