फाइनेंस कार का 3 किमी पीछा किया गया और चाबी निकालने पर गोली मार दी गई: कारमालिक सहित चार लोगों पर हत्या का केस, तलाश टीमें प्रयागराज रवाना
वाराणसी में रविवार की शाम एयरपोर्ट हाईवे पर सरेराह कार सवार हमलावरों ने फाइनेंस कंपनी के सीजर वीर बहादुर सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पहले हमलावरों ने अखंड मोटर्स के कर्मियों को 3 किलोमीटर पीछा कराया। हाईवे पर आगे कार लगाकर रास्ता रोकने पर गालियां दीं, सामने से कार हटाने के लिए धमकाया। सीजर ने किस्त भरने या कार जमा करने की बात कही तो कार सवारों ने मना कर दिया। सीजर वीर बहादुर ने कार की चाबी निकालने की कोशिश की तो हमलवारों ने हथियार निकाल लिए और सीधे सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हैं और उनके फोन भी बंद है। वाराणसी की पुलिस प्रयागराज में हत्यारोपितों की तलाश में जुटी है।
वाराणसी में एयरपोर्ट हाईवे पर रविवार की रात घटनास्थल का निरीक्षण करते DCP गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, साथ है फॉरेंसिक टीम।
पलहीपट्टी (चोलापुर) के वीर बहादुर सिंह महिंद्रा फाइनेंस से