सुलतानपुर में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म: फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा आरोपी, पीड़िता कोतवाली में न्याय मांगने पहुंची – Sultanpur News
सुलतानपुर में वर्ग विशेष की एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने शादी तय किया, तो दूसरे समुदाय के आरोपी युवक ने वहां अश्लील फोटो वीडियो भेज दिया। अब न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता
मामला कोतवाली नगर के एक मोहल्ले से जुड़ा है। किशोरी का पिता सऊदी अरब में रहकर नौकरी कहता है, ऐसे में किशोरी की मां शहर में किराए पर मकान लेकर परिवार संग रहती है। आरोप है की उसी मोहल्ले का पवन शर्मा उर्फ़ आयुष शर्मा पुत्र रमाकांत शर्मा रहता है, जो किशोरी पर बुरी नजर रखता। करीब दो वर्षों से किशोरी को वो बहला फुसलाकर ले जाता और उसका यौन शोषण करता रहा। किशोरी ने बताया कि आरोपी आयुष ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शादी की बात करने पर आरोपी टाल मटोल कर देता।
आरोपी के परिवार वालों ने पीड़िता की मां को भगाया
इस बीच किशोरी की मां ने रिश्तेदारी में ही बेटी की शादी तय कर दी। भनक लगते ही आरोपी युवक ने एड्रेस व नंबर खोज निकाला, और उक्त नंबर पर फोटो वीडियो भेज दिया। वही आरोपी युवक शादी नहीं तोड़ने पर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत लेकर पीड़िता की मां जब आरोपी आयुष के घर गई तो उसके माता-पिता ने गालियां देकर भगा दिया।
साक्ष्य के आधार पर मामले की जारी है जांच पड़ताल-कोतवाल
इस प्रकरण की शिकायत शुक्रवार को पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर में की है। कोतवाल एके द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता आई थी, साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।