कांवड़ के चलते बरेली में आज भी वितरण: Bareilly News: बरेली और आसपास के जिलों में भारी वाहन डायवर्ट, कल से रोडवेज बसें डायवर्ट रहेंगी

बरेली में आज कांवड़ के चलते भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन सोमवार रात तक के लिए लागू किया गया है। 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। इसमें हर सोमवार को अलग-अलग प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की संख्या अध

.

SP ट्रैफिक शिवराज ने बताया- सावन माह में प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्ट रहेगा। कल रविवार से रोडवेज बस भी डायवर्ट रहेंगी। ऐसे में बदायूं मार्ग व दूसरे मार्गों पर संभलकर निकलें।

भारी वाहनों का यह रहेगा रूट

  • झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन टयूलिया अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे।
  • लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ -दातागंज बदायूं रोड, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे।
  • बरेली से मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए मिलक-शाहबाद -चन्दौसी अनूप शहर/नरौरा, अलीगढ़/आगरा होकर जाएंगे।
  • बरेली से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।
  • शाहजहांपुर में कावंड़ियों की संख्या अधिक होने पर बरेली से बड़ा बाईपास भुता- बीसलपुर होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • महानगर बरेली में इन्वर्टिस तिराहा, बीसलपुर रोड, विलयधाम, विल्वा पुल से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

रोडवेज बसों और छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन

22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रावण मास में सोमवार को विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के दिन रविवार की सुबह 6 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रोडवेज बसों और छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।

  • पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें और छोटे वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, मालियों की पुलिया सेटेलाइट होकर जा सकेंगी।
  • दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और छोटे वाहन सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए रामपुर जा सकेंगी।
  • लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और छोटे वाहन सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगी।
  • बरेली से आगरा -मथुरा की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा, मिलक शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेंगे।
  • बरेली से बदायूं जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा पुल पार कर अखा मोड़, अलीगंज, आंवला, कुंवर गांव होकर आ-जा सकेंगे।

बरेली में कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग

  • कछला घाट (बदांयू) से बरेली-बदांयू मार्ग पूरी तरह कांवड़ यात्रा के लिए समर्पित रहता है। रोडवेज बसें और छोटे वाहननिर्धारित डायवर्जन से धीरे-धीरे निकालने की व्यवस्था रहेगी। पीलीभीत के कांवड़िए महानगर से विलयधाम होते हुए आगे जाएंगे।
  • ब्रजघाट (गढ़ मुक्तेश्वर-हापुड़) से रामपुर, झुमका-बडा बाईपास – शाहजहांपुर तक के मार्गों में एक लेन कांवड़ यात्रा के लिए समर्पित रहती हैं। रोडवेज बसें और छोटे वाहन अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को निर्धारित डायवर्जन से धीरे-धीरे निकालने की व्यवस्था रहेगी।
  • हरिद्वार से रुद्रपुर और बहेड़ी होकर विल्वा पुल से जनपद में विभिन्न शिव मन्दिरों में जलाभिषेक करते हैं। विल्वा पुल -विलयधाम से कावडियें जनपद पीलीभीत-बीसलपुर -खीरी (गोला गोकर्णनाथ) शाहजहांपुर के लिए निर्धारित रूट पर आगे बढ़ते हैं।
  • महानगर बरेली में रामगंगा तिराहे से चौपला तक चौपला से किला तक, चौपला से पटेल चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है।
  • झुमका तिराहे से महानगर तक का मार्ग कांवड़ यात्रा के लिए है। हल्के वाहन अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहन धीरे-धीरे निकालने की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *