लखनऊ का नेशनल कॉलेज, जहां छात्र टैब से पढ़ते हैं: 70% छात्राएं, 545 कॉलेजों में सबसे पहले सेशन शुरू; प्रिंसिपल बोले- डीम्ड यूनिवर्सिटी का टारगेट जल्द हासिल करेंगे।

लखनऊ में नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित एक ऑटोनॉमस कॉलेज है। जिसमें पढ़ने का खास क्रेज यहां के युवाओं में रहता है। नेशनल पीजी कॉलेज में ग्रेजुएशन के कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है।
.
50 साल पहले, 1974 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने नेशनल पीजी कॉलेज की स्थापना की थी। दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर, समय से सत्र यानी पढ़ाई शुरू करने में नेशनल कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत एफिलिएटेड 5 जिलों के 545 कॉलेजों में सबसे आगे हैं।
कैंपस@लखनऊ सीरीज के चौथे एपिसोड में नेशनल पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.देवेंद्र कुमार सिंह से खास बातचीत…
प्रिंसिपल प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह कहते हैं, कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में से 70% छात्राएं हैं। यहां स्टूडेंट्स को क्लासरुम में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है, पर कॉलेज लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स टैब से पढ़ाई करते हैं।
प्रिंसिपल कहते हैं, कि बहुत जल्द नेशनल कॉलेज के दूसरे कैंपस का निर्माण शुरू होगा और हमारा टारगेट डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करना है।