“डबरा डकैती मामला: पुलिस झांसी में ‘चाचा’ की तलाश में, सरगना ने इसे दिए थे 4.75 लाख; 2 लाख अय्याशी में उड़ाए, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार – ग्वालियर न्यूज”

5 बदमाश पकड़े जा चुके हैं। सभी पुलिस रिमांड पर हैं।

ग्वालियर के डबरा में कारोबारी को बंधक बनाकर डकैती डालने के केस में पुलिस को झांसी (यूपी) के एक ‘चाचा’ की तलाश है।

.

पुलिस इस केस में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के बाद डकैती के 14.50 लाख रुपए में से 7.75 लाख रुपए बरामद भी हो गए थे। 2 लाख रुपए बदमाश पांच दिन में मौज-मस्ती में खर्च करना बता रहे हैं। बाकी 4.75 लाख रुपए गैंग के सरगना भोला कुशवाह ने झांसी में अपने चाचा के पास रखे होना बताया है।

पुलिस को पता लगा है कि यह झांसी वाला चाचा भी शातिर बदमाश है। हत्या के मामले में आरोपी है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया है।

अब ग्वालियर पुलिस की एक टीम इस चाचा की तलाश में झांसी पहुंच गई है। अभी तक यह चाचा पुलिस के हाथ नहीं आया है। अभी पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि आखिरकार पांच दिन में बदमाशों ने ऐसी कौन सी अय्याशी की है, जो दो लाख रुपए खर्च कर दिए।

23 दिसंबर को डाली थी डकैती

घटना 23 दिसंबर की शाम 4.15 बजे की है। डबरा के कारोबारी मनोहर कुमार हवलानी (50) अपने ऑफिस में बैठे थे। इतने में बदमाश अंदर घुस आए और उन पर कट्‌टे-बंदूक तानते हुए दराज में रखे 14.5 लाख रुपए निकाल ले गए थे।

बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। भोपाल हाथ में कड़ा पहना हुआ था। इसी क्लू पर पुलिस ने उसे और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया।

बार-बार बयान से पलट जा रहे बदमाश

पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। जिस तरह का बदमाशों का रिकार्ड है, उससे साफ है कि ये बेहद शातिर हैं। पुलिस को भी पता है कि ये आसानी से अपना मुंह नहीं खोलेंगे। पुलिस अफसरों के सामने सबसे बड़ी परेशानी यह आ रही है कि पूछताछ के दौरान अपनी कही हुई बातों से आरोपी पलट जाते हैं। इससे पूछताछ का रिदम टूट जाता है। अब पुलिस अफसर उन्हें अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रहे हैं, जिससे पूछताछ के बाद उनकी बातों को क्रॉस चेक कर सकें।

हो सकता है कई घटनाओं का खुलासा पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद ग्वालियर जिले के अलावा दूसरे जिलों की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। बदमाश हार्ड कोर हैं और लंबे समय से अपराध के क्षेत्र में हैं। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों के ग्वालियर के डबरा सहित आसपास के शहरों की कुछ वारदातों में शामिल होने की आशंका है।

सीसीटीवी से खुला 14.5 लाख की डकैती का राज

ग्वालियर के डबरा में 5 दिन पहले हुई डकैती में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस को पांच दिन में दो रूट (डबरा से दतिया और डबरा-भितरवार-करैरा) पर लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। इसके बाद बदमाशों के भागने का रूट मिला।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *